प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का शिक्षक सम्मान समारोह 7 सितंबर को

Post by: Poonam Soni

Updated on:

11वें वर्ष में होगा 30 शिक्षकों का सम्मान

इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (private school association) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। इस वर्ष यह आयोजन ऑडिटोरियम में होगा, जिसमे चयनित 30 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। उन्हें सम्मान के रूप में शॉल ,श्रीफल, सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज (District President Shiv Bhardwaj) ने बताया कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन विगत 11 वर्षों से शिक्षकों का सम्मान करता आ रहा है। शिक्षक दिवस के अवसर पर इस वर्ष 30 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी ने बताया कि विगत वर्ष कोरोना के कारण सांकेतिक रूप से शिक्षक सम्मान किया गया था इस वर्ष 7 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से स्थानीय भवानी शंकर मिश्र ऑडिटोरियम में यह सम्मान समारोह आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

एसोसिएशन सचिव नीलेश जैन एवं कोषाध्यक्ष नटवर पटेल ने बताया कि इस समारोह में प्राइवेट स्कूल के चयनित शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। जिसमें लगभग सभी प्राइवेट स्कूल के संचालक अपनी भागीदारी करते हैं। संस्था की और से सम्मानित होने वाले शिक्षक को स्थाई रूप से ट्रॉफी, सम्मान पत्र, शाल एवं श्रीफल भेंट किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!