इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में महान शिक्षाविद, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी। छात्राओं ने शिक्षक सम्मान समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती पूजन व वंदन से किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारतीय संस्कृति के संवाहक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान राजनयिक, दार्शनिक और महान शिक्षाविद रहे। एक शिक्षक की भूमिका राष्ट्र व समाज निर्माण में अक्षुण्ण और अतुलनीय है। भारतीय संस्कृति में शिक्षक का पद सर्वोच्च है।
डॉ हरप्रीत रंधावा ने छात्रों को जीवन में अनुशासन लाने व ज्ञानवान होने की सीख दी। हर व्यक्ति अपने शिक्षक के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही उन्नति कर सकता है। संचालन कर रहे डॉ शिरीष परसाई ने कहा कि रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में प्रसन्नता जगाना शिक्षक की सर्वोत्तम कला है। छात्राओं ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर शाल श्रीफल व माला अर्पित कर सम्मान किया। वाणिज्य विषय की प्राध्यापक डॉ. हर्षा शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूनम साहू, रविन्द्र चौरसिया, स्नेदहांशु सिंह, एके पारोचे, डॉ. संजय आर्य, डॉ मुकेश बिष्ट, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, तरूणा तिवारी, करिश्मा, हेमन्त गोहिया, राजेश कुशवाह, प्रमेन्द्र चौधरी, एनआर मालवीय, एसके मालवीय, आरके कुशवाहा, हरिशंकर निगोते एवं छात्राएं उपस्थित थीं।