शिक्षक सम्मान समारोह के लिए शिक्षक कल्याण संगठन ने बांटे आमंत्रण पत्र

Rohit Nage

इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन (Teacher Welfare Organization) के सहयोग से 5 सितंबर को होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह (Teacher Honor Ceremony) के लिए संगठन पदाधिकारियों ने स्कूलों में जाकर आमंत्रण पत्र देना प्रारंभ कर दिया है।

संगठन के राजकुमार दुबे, रामचरण नामदेव, राजेंद्र दुबे, सुरेंद्र सिंह तोमर, अखिलेश दुबे, महेश रैकवार, आनंद दीवान, एसआर पटेल के प्रतिनिधि मंडल ने संकुल केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज (Government Girls Higher Secondary School Surajganj), हाई स्कूल मिशन खेड़ा (High School Mission Kheda), सीएम राईज (CM Rise), हायर सैकंड्री स्कूल पीपल मोहल्ला (Higher Secondary School Peepal Mohalla), संकुल केंद्र कन्या हायर सैकंड्री स्कूल पुरानी इटारसी (Sankul Kendra Girls Higher Secondary School Old Itarsi) एवं इनसे संबंधित प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में पहुंचकर, शालाओं के प्राचार्य, प्रधान पाठकों शिक्षक-शिक्षिकाओं को नगर पालिका द्वारा आयोजित 5 सितंबर शिक्षक दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने का आमंत्रण पत्र सौंपा। सभी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने की सहमति दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!