जीनियस प्लानेट स्कूल में मना शिक्षक दिवस

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को ग्रीटिंग कार्ड्स (Greeting Cards) औऱ गिफ्ट्स (Gifts) प्रदान किये गए।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के डायरेक्टर जाफऱ एवं मनीता सिद्दीक़ी औऱ प्रिंसिपल विशाल शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की। इसके पश्चात् सभी के स्वागत फूलों औऱ ग्रीटिंग कार्ड्स द्वारा किये गए। स्कूली छात्राओं ने गुरूजी वंदना की प्रस्तुति दी औऱ कक्षा नर्सरी से 12 वी तक के सभी बच्चों ने अपने स्तर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्कूल द्वारा टीचर्स के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स मेकिंग कम्पटीशन (Greeting Cards Making Competition) औऱ टाइम टेबल मेकिंग कम्पटीशन (Time Table Making Competition) भी कराया गया जिसके सभी विनर टीचर्स को प्राइज़ दिये गए। इस अवसर पर स्कूल के संचालक जाफऱ सिद्दीक़ी ने भारतरत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन (Bharatratna Sarvepalli Dr. Radhakrishnan) के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके बताये रास्ते को अपनाने की बात कही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!