इटारसी। एकीकृत शासकीय हाई स्कूल ताकू (Integrated Government High School Taku) में शिक्षक दिवस पर प्राचार्य जेएल चौरे (Principal JL Chaure) ने मां सरस्वती (Maa Saraswati) एवं सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णनन (Sarvepalli Dr. Radha Krishnanan) के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। श्री चौरे ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णनन के बारे बच्चों को बताया कि उन्होंने अपना जन्मदिन शिक्षकों को समर्पित किया है। वे भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति बने। बच्चों को उनके जीवन से शिक्षा प्राप्त कर उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन प्रेयल जोठे (Preyal Jothe) ने किया। विशेष अतिथि के रूप सेवानिवृत व्याख्याता एमके चौरे (MK Chaure) एवं भगवती प्रसाद महालहा (Bhagwati Prasad Mahalaha) उपस्थित रहे। प्राचार्य ने सभी शिक्षकों का सम्मान डायरी एवं पेन देकर किया।
कार्यक्रम में जयराम सिंह, प्रमोद राय, डॉ. सुनंदा नागले, अनुराग तिवारी, कृतिका गौर, अनुपमा तिवारी, उमेश कंथैले, रीना, गायत्री, कीर्ति मिश्रा उपस्थित रहे। संस्था के श्रेष्ठ शिक्षक अनुराग तिवारी को जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा सम्मानित किया गया।