जीनियस प्लानेट में महिला दिवस पर शिक्षिकाओं का सम्मान

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल में शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्कूल डायरेक्टर जाफऱ सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी के आतिथ्य में स्कूल के पुरुष शिक्षकों ने आयोजित किया। डायरेक्टर मनीता एवं जाफर सिद्दीकी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की म्युजिक टीचर श्वेता पगारे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर जाफर सिद्दीकी ने महिला शिक्षकों को महिला दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि महिला पुरुष की तुलना में अधिक सहनशील और धैर्यवान होती हैं। मनीता सिद्दीकी ने कहा की यदि यह सम्मान हर महिला को केवल महिला दिवस पर ही नहीं बल्कि उसके पूरे जीवन में हर जगह मिलता रहे तो समाज में बलात्कार, घरेलु हिंसा, दहेज प्रताडऩा जैसे अपराधों में कमी आ जाएगी और तब एक मजबूत समाज का हम निर्माण कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि एक मजबूत समाज मजबूत देश का आधार होता है। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। महिला दिवस को यादगार बनाने सभी महिला शिक्षिकाओं को पुरुष शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह के रूप में गिफ्ट भेंट किये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!