- जिला चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति ने किया 29 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
इटारसी। जिला चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति ने रविवार शाम आचार्य चाणक्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन साईं कृष्णा रिसोर्ट में किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विशेष अतिथि संभागीय अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज हेमंत शुक्ला, संयोजक शिवाकांत गुड्डन पांडेय, अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अभा ब्राह्मण समाज उज्जैन सुरेन्द्र चतुर्वेदी, दिनेश थापक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम एवं मां सरस्वती के पूजन से किया।

सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने कहा कि समिति हर साल सर्व समाज के ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करती है, जिनका समाज और देश निर्माण में अहम योगदान रहा है। अतिथियों ने इस अवसर पर कहा कि यह शिक्षा और गुरू परंपरा के प्रति सम्मान व्यक्त करने का गरिमामय आयोजन है, गुरू समाज में हमेशा पथ प्रदर्शक और भविष्य निर्माण की आधारशिला रखते हैं। समाज में इनका स्थान सदैव पूज्यनीय रहेगा। संचालन सुनील बाजपेयी, पूनम सत्येंद्र तिवारी, स्वागत भाषण सौरभ शुक्ला एवं आभार संतोष भारद्वाज ने जताया। कायक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति आस्तिक ओझा, अंकिता श्रीवास्तव, राधिका राणे ने दी। संजय बाजपेयी, प्रकाश दुबे, सत्येंद्र तिवारी, महेश रायकवार, घनश्याम शर्मा, आलोक दीक्षित, आलोक तिवारी, अनिरूद्ध चंसोरिया, सूर्यप्रकाश मिश्रा, संतोष भारद्वाज, दीपक श्रोती, कमल लाटा, नवीन शर्मा, आदित्य दीक्षित, श्रेयांक तिवारी, चिराग परसाई, दैविक तिवारी, संजय दुबे, आलोक गिरोटिया, हर्ष पाराशर, मनोज शर्मा, अशोक दुबे, अविनाश तिवारी, राजा पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, राजेश शर्मा का सहयोग रहा।

इनका हुआ सम्मान
मधुकर पांडेय स्मृति में प्रमोद पांडे परिवार द्वारा स्थापित सम्मान शिक्षक अशोक चिमानिया को, दीपक ओझा स्मृति में वंदना ओझा, अभिषेक ओझा द्वारा शकुन उइके, इडित अल्फ्रेड स्मृति में गिडियन ग्लेडविन परिवार द्वारा स्थापित सम्मान सुषमा परमहंस को, आईडी दुबे स्मृति में आशा दुबे परिवार द्वारा महेश गुप्ता को, गुलाबचंद-लीला कामले स्मृति में सुभाष-डॉ. सुनीता कामले परिवार केसला द्वारा एमएल साहू को, उमाशंकर परसाई स्मृति में बाबू चौधरी जुझारपुर एवं ग्रामीणों द्वारा एसआर पटेल को, कलावती तिवारी स्मृति में एसडीएम निकिता तिवारी एवं संदीप तिवारी परिवार द्वारा स्थापित गोविन्द नारायण लुटोरिया को, गिरधारी लाल शर्मा स्मृति में कुलदीप शर्मा, अमित शर्मा परिवार द्वारा ओपी पटेल को, महेश दुबे स्मृति में मनोरमा दुबे, प्रकाश दुबे परिवार द्वारा राजकुमार त्रिवेदी को, कमला मलेश प्रसाद तिवारी स्मृति में सत्येन्द्र तिवारी परिवार द्वारा शकुंतला आचार्य को, लक्ष्मीकांत शुक्ल, दिनांश तिवारी स्मृति में हर्षित तिवारी, सौरभ शुक्ल द्वारा ओएस तिवारी को सम्मानित किया।
इसी तरह से माखनलाल-सुशीला देवी भारद्वाज स्मृति में संतोष भारद्वाज द्वारा सतीश राजवैध, डॉ.. एचएन सिलाकारी स्मृति में सौरभ सिलाकारी परिवार द्वारा एचपी श्रीवास्तव को, केसरी चंद शर्मा स्मृति में कैलाश, बेनीशंकर शर्मा परिवार द्वारा एसके दीक्षित, द्वारका प्रसाद शर्मा स्मृति में महेन्द्र, संजय शर्मा परिवार द्वारा अखिलेश शुक्ला, महादेव पगारे, शांतिदेवी पगारे स्मृति में प्रमोद पगारे पत्रकार द्वारा सुधांशु शेखर मिश्रा को, मो. युनिस सिद्दीकी, मो. जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी जीनियस परिवार द्वारा नूरजहां खान को, हरिशचंद शुक्ला स्मृति में पवन- नीरज शुक्ला परिवार द्वारा विनोद बिहारी पटेल को, सरला मिश्रा स्मृति में आईबी मिश्रा, प्रीति रजत मिश्रा परिवार द्वारा अर्चना शुक्ला को,छैल बिहारी पांडे स्मृति में ज्ञानेंद्र, मानवेन्द्र पांडे परिवार द्वारा संजय शुक्ला को, सुरेशचंद्र शास्त्री पांडे स्मृति में राजेन्द्र, गुड्डन पांडे परिवार द्वारा सुनीता जैन को, पटोल देवी सिंगवानी स्मृति में चन्द्रभान सिंगवानी पटोला इंडस्ट्रीज) परिवार द्वारा हंसा कपूर, पार्वती किशोरी डोंगरे स्मृति में कैलाश डोंगरे द्वारा एमएस तोमर को सम्मानित किया गया।
पुरुषोत्तम लाल दुबे स्मृति में हेमंत दुबे जमानी परिवार द्वारा त्रिवेणी पांडेय को, भैयालाल रणसूरमा, कलीबाई स्मृति में धर्मेन्द्र रणसूरमा महर्षि महेश योगी कालेज द्वारा अरविन्द बोरीकर को, रामसेवक-लीला बाई शर्मा स्मृति में जुगलकिशोर शर्मा परिवार द्वारा गुलाब सिंह चौहान को, नारायण प्रसाद-शांतिदेवी वाजपेयी स्मृति में अनिल- सुनील वाजपेयी परिवार द्वारा ज्योति शुक्ला को, शीला शर्मा जी, राजकुमारी पाठक स्मृति में संतोष- मनोज शर्मा परिवार द्वारा पीपी पांडेय एवं रामप्रसाद- लीलावती मालवीय स्मृति में अशोक, सविता मालवीय, आदित्य, विपुल मालवीय परिवार द्वारा करूणा मालवीय को सम्मानित किया गया।