इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन जिला नर्मदापुरम के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से भेंट कर, उनके प्रयासों से शिक्षक प्रशिक्षण संस्था डाइट को पचमढ़ी से जिला मुख्यालय नर्मदापुरम में स्थानांतरण कराने की चल रही कार्यवाही पर चर्चा कर, डाइट स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थानों की जानकारी दी एवं शिक्षक हितैषी पावन कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य राजकुमार दुबे ने कहा कि डॉ शर्मा को बीटीआई/डाइट के लिए जिला मुख्यालय के पुराने बीटीआई भवन को इसके लिए उपयुक्त स्थान बताया। संगठन के सदस्य शिक्षक सुनील दुबे के इकलौते पुत्र की गंभीर बीमारी के इलाज की व्यवस्था पर चर्चा की। विधायक डॉ शर्मा ने डाइट की स्थापना जिला मुख्यालय पर ही कराने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया एवं सुनील दुबे के पुत्र की बीमारी के इलाज में हर तरह से सहयोग करने की बात कही, जिसका प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने आभार माना। प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार दुबे भुवनेश्वर दुबे, सुरेश चिमानिया, रामचरण नामदेव, राजेंद्र दुबे, सुरेंद्र तोमर, सत्येंद्र तिवारी आदि रहे।