इटारसी। विकासखंड नर्मदापुरम के अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला एसपीएम में चल रहे गणित प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर साकेत तिवारी, नीलिमा यादव ने नर्मदापुरम ब्लाक के कक्षा 6 से 8 में गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को दो-दो दिन के 2 बैच में प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान बीआरसी सपना गोल्हानी ने गणित विषय की समझ आधारित मार्गदर्शन दिया। एकीकृत माध्यमिक शाला एसपीएम के प्राधन पाठक अखिलेश पाठक ने व्यवस्था का ख्याल रखा। जनशिक्षक केएस वाड़ीवा ने शिक्षकों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण में सिखाये गए नवाचारों को बच्चों के बीच पहुंचायें।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा गणित पढऩे में आने वाली चुनौतियां, गणित शिक्षण के लक्ष्य क्या है, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, गणित की सोच, समस्या समाधान, गणितीय सहजता, आनंद, जिज्ञासा और आश्चर्य, गणित का महत्व और शिक्षण की दृष्टि पाठ पुस्तक की संरचना और अध्यायों का स्वरूप शिक्षक, दृष्टिकोण और अंतिम उद्देश्य और भूमिका, अनुकूल वातावरण का निर्माण अनुभव भाषा चित्र प्रतीक गतिविधि खेल आधारित प्रक्रिया पूछताछ आधारित गतिविधि, समस्या समाधान गतिविधि, आगमनात्मक गतिविधि निगमनात्मक गतिविधि पूर्ण अवधारणा शिक्षण अनुभव आधारित खेल शिक्षण प्रक्रिया में सहयोग और सीखने की प्रक्रिया खोजपूर्ण समस्या और आत्म अध्ययन पर खुली चर्चा और सहयोगात्मक अन्वेषण संवाद ओर सोचने की स्वतंत्रता आदि टॉफिक पर विशेष चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी सीवी वशिष्ठ, जन शिक्षक पुरुषोत्तम अहिरवार, विद्या ठाकुर, कमलेश कटारे, ज्योति सूर्यवंशी, रामभरोस यादव, प्रमोद नागर, संतोष तनेजा, देवेन्द्र खरे, अरुणा गौर, आदि उपस्तिथ थे। प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार ने बताया कि आगामी सोमवार से गुरुवार तक सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी प्रशिक्षण होगा।