सोहागपुर (Sohagpur) के सागौन (Teak) तस्कर तवानगर में पकड़ाए

सोहागपुर (Sohagpur) के सागौन (Teak) तस्कर तवानगर में पकड़ाए

पिकअप से डेढ़ लाख से ज्यादा की सागौन जब्त
इटारसी। तवानगर (Tawanagar)पुलिस ने सोहागपुर क्षेत्र के दो सागौन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये पिकअप(pick up) वाहन से करीब डेढ़ लाख रुपए की सागौन चुराकर ले जा रहे थे, कि पुलिस (police)के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने बटकुई के जंगल (Forest of Batkui)में यह सफलता प्राप्त की है जब गश्त के दौरान मार्ग पर पिकअप वाहन खड़ा देख पुलिस को संदेह हुआ। तलाशी में उसमें सागौन भरी देखी और युवकों से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वाहन को थाने ले आए।
तवानगर थानेदार रविन्द्र पाराशर (Sho Ravindra Parashar)के अनुसार बटकुई मार्ग पर गश्ती के दौरान पिकअप वाहन खड़ा देखा। मौके पर मौजूद दो युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वाहन खराब हो गया है। जब वाहन के भीतर जांच की तो उसमें कीमती सागौन भरी थी। पूछने पर ये संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पकड़े गये आरोपी संतोष (Santosh)पिता भैयालाल (Bhaiyalal)निवासी सेमरी हरचंद (Semri Harchand) और ऋषिपाल (Rishi Pal) ग्राम झालौन (Jhalon)सोहागपुर का निवासी होना बताया। गाड़ी में भरी सागौन की चरपटें करीब डेढ़ लाख रुपए की होने का अनुमान है। ये लकड़ी बटकुई के जंगल से सोहागपुर ले जायी जा रही थीं। आरोपियों के विरुद्ध 379, 34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसके अलावा वन व्यापार वनोपज अधिनियम की धाराओं की कार्रवाई भी की गई है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!