होशंगाबाद। कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत कोविड-19 की मानिटरिंग, रिपोर्टिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने तीन टीम गठित की हैं। पहली समिति में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नलिनी गौड (Health Officer Dr. Nalini Goud) को कोविड टीकाकरण सत्रों के आयोजन के प्लान तैयार करने एवं वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कराने की जिम्मेदारी दी गई है, इसी टीम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव को सभी फीवर क्लीनिक की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने वं फीवर क्लीनिक पर सभी संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों के प्रोटोकॉल अनुसार डीसीएचसी, सीसीसी में रेफर करने की जिम्मेदारी दी गई है।
दूसरी टीम में जिला कम्युनिटी मोबालाईजर शैलेंद्र शुक्ला (District Community Mobilizer Shailendra Shukla) को प्रत्येक दिवस होम आइसोलेट मरीजों से दिन में तीन बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने एवं प्रबंधक समर्पण श्रीमती कविता साल्वे को प्रत्येक होम आइसोलेटे मरीज की रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में तैयार करके होम आइसोलेशन के दौरान बीमार होने वाले मरीज को प्रोटोकॉल अनुसार डीसीएसी, सीसीसी में नियमनुसार रेफर करने एवं जिला कोविड कंट्रोल रूम के समस्त उपकरण सुचारूं रूप से कार्य कर रहें हैं, इसकी नियमित जांच करने की जिम्मेदारी दी गई हैं। । तीसरी टीम में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट श्री राजेंद्र सिंह चौहान को कोविड से संबंधित समस्त फॉर्मेट की डाटा एंट्री करने एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक डेहरिया (Manager Deepak Dehria) को समस्त निजी अस्पतालों की जानकारी एकत्रित करके पोर्टल पर एंट्री कर दैनिक प्रेजेंटेशन तैयार करने, एम्स भोपाल एवं आयशर भोपाल से प्राप्त रिपोर्ट को नेशनल पोर्टल पर दर्ज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उक्त कार्यों की समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जाएगी।