वैक्सीनेशन सेंटरों के लिए टीम रवाना, देखें वीडियो

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वैक्सीन के महा अभियान के लिए जय स्तंभ चौक से टीमें निकलने लगी हैं। जैसा कि पूर्व में प्रशासन ने घोषित किया था कि टीमों को बसों और अन्य वाहनों के माध्यम से चुनाव दल जैसे रवाना किया जाएगा, आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ( Madan singh raghuvanshi)के नेतृत्व में टीमों को जयस्तंभ चौक से रवाना किया गया। सुबह 6:00 बजे से जयस्तंभ चौक पर बस और टैक्सीयां पहुंच गई थी साथ ही एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आर के चौधरी, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर ने वैक्सीनेशन दल को गुलाब के फूल देकर वैक्सीनेशन सेंटरों के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने बताया कि शहर में 26 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि उनकी सुविधाओं को देखते हुए लगभग हर पहुंच वाले क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें वैक्सीन का दूसरा डोज और जिन लोगों को पहला डोज नहीं लगा है, उनको पहला डोज भी लगेगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है वह आज वैक्सीन अवश्य कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!