इटारसी। अब अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इटारसी (Itarsi) के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) की टीम स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (Health Certificate) देगी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के पत्र के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह व्यवस्था की है।
सीएमएचओ (CMHO) ने अपने पत्र में बताया कि कलेक्टर एवं विधायक के पत्र के बाद अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय इटारसी से ( Dr.Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital Itarsi) प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए इटारसी अस्पताल में मेडिकल दल गठित कर दिया है, जिससे अब तीर्थयात्रियों को असुविधा नहीं होगी।