कबड्डी जूनियर वर्ग के लिए टीम का चयन किया

कबड्डी जूनियर वर्ग के लिए टीम का चयन किया

इटारसी। जिला कबड्डी कार्पोरेशन एवं जिला कबड्डी एकेडमी के तत्वावधान में 28 फरवरी 2021, रविवार को आरजीएस एकेडमी खेल मैदान पर मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला जूनियर बालक वर्ग 18 से 20 मार्च तक दलोदा मंदसौर खेलने जाने हेतु टीम का चयन किया गया।
चयन ट्रायल में जुझारपुर, पीपलढाना, तीखड़, तरोंदा, भट्टी, रैसलपुर, बैगनिया, जमानी, ढावा, बाईखेड़ी, बोरतालाई, बीसारोड़ा, देहरी, मोथिया, ग्वाड़ी की टीम के लगभग 75 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
एकेडमी एवं कार्पोरेशन की तरफ से अतिथि अध्यक्ष हेमंत दुबे जमानी, विजय चौधरी जिला पंचायत सदस्य जुझारपुर, राधेश्याम यादव इटारसी, लाड़ली प्रसाद चौधरी जुझारपुर, आरबी चौधरी जमानी, बचन यादव इटारसी, शिवनारायण चौधरी जुझारपुर, दिनेश दीवान होशंगाबाद, पूरन मामू होशंगाबाद, बलराम सोलंकी नसरुल्लागंज, बबला भैया रैसलपुर, पवन चौरे सेमरी, अरुण बड़कुर बैगनिया, चेतराम यादव पीपलढाना, विनीत बड़कुर देहरी, भवानी यादव ढावा कला, रवि पटेल, आयुष चौधरी जुझारपुर, कमल मालवीय देहरी उपस्थित हुए। कार्यक्रम संयोजक सोनू आरजीएस चौधरी सचिव होशंगाबाद कबड्डी एकेडमी थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!