इटारसी। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स पुरुष एवं महिला राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम जिले की टीम का चयन हो गया है। प्रतियोगिता 3 से 5 मार्च 2023 तक इंदौर में आयोजित होगी।
जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बामने एवं सचिव जगदीश जुनानिया के नेतृत्व में टीम का चयन किया है। टीम में सब जूनियर वर्ग में हर्ष यादव, प्रियांशु बरखने, अर्नव अठोत्रा, पृथ्वी सिंह भदोरिया एवं ऋषिका पटेल, जूनियर वर्ग में जय जुनानिया, मोहित मजूमदार, जय सिंह, सोहन सिंह एवं रिचा मेहरा, सीनियर वर्ग में धनराज मेहरा, आशीष मेहरा, प्रशांत श्रीवास, शुभम धौलपुरिया एवं सुप्रिया चौहान तथा मास्टर 3 वर्ग में जगदीश जुनानिया, मास्टर 2 वर्ग में मनोज बोहित, प्रेम पांडेय एवं पूजा मालवीया का चयन किया है।
जिला टीम मैनेजर जगदीश जुनानिया एवं कोच मनोज बोहित के नेतृत्व में कल 2 मार्च को रात 11:10 बजे भोपाल इंदौर एक्सप्रेस से रवाना होगी।