हरदा। कलेक्टर संजय गुप्ता (Collector Sanjay Gupta) ने आदेश जारी कर बाजारों में सघन जांच करने हेतु टीमों का गठन किया है। प्रथम टीम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार हरदा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विभागीय फील्ड अमले सहित एवं द्वितीय टीम में जिला आबकारी अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, नायब तहसीलदार तथा पुलिस विभाग विभागीय फील्ड अमले सहित नियुक्त किया गया है।
गठित टीम को प्रतिबंधात्मक आदेश धारा 144 का पालन करने, दुकानों को समय पर बंद कराने, बाजारों में भीड़ को एकत्रित न होने देने तथा अनावश्यक बाजारों में घूमने वालों पर नियमों के तहत अर्थदण्ड / कार्यवाही करने, आम जनता को मास्क, सोशल डिस्टेंसिग तथा कोरोना के संक्रमण के बारे में बताते हुये जागरूक करने संबंधित दायित्व सौंपा गए हैं।
कलेक्टर गुप्ता ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक टीम के पास वाहन उपलब्ध है, जिसमें वह अपने फील्ड अमले के साथ सतत भ्रमण प्रतिदिन करेगी। वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू 30 अप्रैल तक के लिये लागू है। प्रत्येक टीम का दायित्व होगा कि यह सुबह 11.00 बजे से बाजारों में घुमे तथा 12 बजे तक समस्त बाजार को बंद करायेगी। बाजार बंद हो जाने के बाद टीम हरदा शहर में घुमकर यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बाहर न निकले इसकी सघन जांच करेगी। प्रत्येक टीम सुबह, दोपहर शाम को बाजारों का सघन निरीक्षण कर कोरोना कर्फ्यू का पालन करायेगी। बाजारो/ मोहल्लों/ कालोनियों में अनावश्यक घुमने वालों के विरूद्ध नियमों के तहत अर्थदण्ड एव कार्यवाही करेगी। वाहन को पी.ओ.एल. की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरदा द्वारा कराई जावेगी।