
मोहित रैना की सीरीज ‘भौकाल 2’ का टीजर हुआ रिलीज
मनोरंजन। टीवी एक्टर मोहित रैना जल्द ही एक सीरीज में नजर आएंगे। आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आई है। सीरीज में मोहित अपनी उसी पुरानी एस.एस.पी नवनीत सिखेरा की साहसी भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में इस एक्शन से भरपूर ‘भौकाल 2’ का टीजर रिलीज हुआ। इस सीरीज के जरिए एस.एस.पी नवनीत सिखेरा और उनकी टीम इस नए जमाने के क्राइम थ्रिलर के साथ तैयार है। इस सारीज को आकाश मोहिमेन, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने लिखा है। वहीं जतिन वागले ने इसका निर्देशन किया है।