इटारसी। आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे नर्मदापुरम रोड पर जिंद बाबा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्राला क्रमांक आरजे 01, 7472 ने ने बाइक क्रमांक एमपी 37 एमएल 9943 के सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। इस घटना में जीशान नामक 14 वर्ष के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में उसके पिता शाहिद खान 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने ट्राला जब्त कर लिया है।
टक्कर से ट्राले के पहिए में फंसी बाइक
जानकारी के अनुसार शाहिद अपने बेटे जीशान के साथ नाला मोहल्ला इटारसी से खेड़ा भारत गैस की टंकी लेने जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक ट्राला ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक ट्राले के पहिए में फंस गई। घटना के बाद घायल शाहिद को इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
नाला मोहल्ला निवासी शाहिद की बस स्टैंड के पास वेल्डिंग की दुकान है। उनके परिवार में एक बेटी और एक बेटा है। मृतक जीशान गुरुनानक स्कूल में 9 वीं कक्षा का छात्र था। इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के अनुसार घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।