इटारसी। नवागत तहसीलदार ने यहां कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शाखाओं में जाकर वहां पदस्थ कर्मचारी से बातचीत की और कर्मठता से काम करने को कहा।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व से इटारसी अनुभव में तहसीलदार का पद रिक्त हो गया था। वहीं हाल ही में सिवनी मालवा से आए नवागत तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर ने इटारसी तहसील कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है।
इसके पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण भी किया। मालूम हो कि तहसीलदार सुनीता साहनी के अवकाश पर जाने के बाद से प्रभारी तहसीलदार के रूप में शंकर सिंह रघुवंशी व्यवस्थाएं देख रहे थे।