आगामी दो दिन में बढ़ेगा तापमान, लू का यलो अलर्ट जारी

आगामी दो दिन में बढ़ेगा तापमान, लू का यलो अलर्ट जारी

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) सहित मप्र के दो दर्जन जिलों में मौसम विभाग ने लू का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। ऐसे में लोगों से इससे बचने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों के लिए ग्वालियर(Gwalior), चंबल (Chambal) संभाग के जिलों में अलावा नर्मदापुरम, रतलाम, धार, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रायसेन, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, सीधी एवं सिगरौली जिलों में लू चलने की आशंका जतायी है।
लोगोकं से सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में नहीं आने, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने, अपने सिर को कपड़े या टोपी से ढंकने तथा पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिन में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। आज इटारसी (Itarsi) का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा जो 12 मई को 44 हो सकता है।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: