माता के भक्तों के लिए नवरात्रि मेला के दौरान मैहर स्टेशन पर 14 जोड़ी ट्रेनों का 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट

Post by: Rohit Nage

Temporary halt of 14 pairs of trains for 5 minutes at Maihar station during Navratri fair for the devotees of Mata.

इटारसी। नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर में आयोजित होने वाले मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पमरे से गुजरने वली 14 जोड़ी गाडिय़ों का मैहर स्टेशन पर 03 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

ये ट्रेनें रुकेंगी पांच मिनट

गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22971/22972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस, 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस गाडिय़ां दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट लेकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।

0 Reviews

Write a Review

error: Content is protected !!