इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला के गांव सोनतलाई में सात दिवसीय गोंडी कोयापूनेम 10 से 16 दिसंबर तक होने जा रहा है। जिला नर्मदापुरम के सर्व आदिवासी समाज ने निर्णय किया था। समाज के युवा इसके प्रचार प्रसार के साथ एक महीने पहले से ही तैयारी में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम में प्रवचन कथा वाचक धर्माचार्य शंकर शाह इरपाचे सिवनी छपारा से पहुंच रहे हैं। जिसमें आदिवासी सांस्कृतिक रीति रिवाज, पूजा पाठ, धीर-धीरे भूलते जा रहे, जंगल, जमीन, कुल देवी देवताओं को कैसे पूजते हैं, प्राकृतिक मूल निवासी रूप में आदिवासी नाम से जाने जाते हैं, यह सब जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम आयोजन में सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, संगठन अध्यक्ष अपनी रुचि दिखा रहे हैं और कार्यक्रम की तैयारी कोयापुणेम को सांस्कृतिक परंपरा भव्य रूप देने के लिये कार्यक्रम स्थल ग्राम सोनतलाई पहुंचकर तैयारी का निरीक्षण कर रहे हंै।
आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने ग्राम के वरिष्ठ उमेश पांडे, अरुण प्रधान नर्मदापुरम, आकाश कुशराम इटारसी, वीरसिंग वाडीवा रोहना, राजेंद्र चौरे नर्मदापुरम, सौरभ धुर्वे इटारसी व अन्य लोग पहुंचे। जिला के समस्त आदिवासी कोयापूनेम सुनने के लिए पहुंचेंगे। सात दिवसीय गोंड कोयापूनेम का शुभारंभ कलश यात्रा से 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगा जिसमें कलश यात्रा गोंडी संस्कृति परंपरा के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुये गाथा स्थल में पहुंचेगी।