आज 12 सैंपल में 2 पॉजिटिव मिले
इटारसी। कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) के मामले में शहर अब जागरुकता का परिचय दे रहा है और संक्रमण के मामले घट रहे हैं। रविवार को भी कुल 12 सेंपल लिये जिसमें से केवल दो पॉजिटिव (Positive) और दस नेगेटिव रहे। इससे पूर्व 50 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, अब इसमें राहत मिली है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय सिविल हास्पिटल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. Ak Shivani) ने बताया कि आज भोपाल से जो रिपोर्ट आयी है, उसमें कोई पॉजिटिव नहीं है, 21 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। आज जो दो पॉजिटिा आये हैं, उनको भर्ती किया गया है, जबकि दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। एक मरीज की स्थिति बिगडऩे पर उसे भोपाल रैफर किया गया है।