सीसीसी डोलरिया में दस गद्दे और बेडशीट दी, जेनरेटर की व्यवस्था भी की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को कोविड देखभाल केन्द्र डोलरिया में उनके समर्थकों ने दस गद्दे एवं बेडसीट ब्लाक मेडिकल आफिसर (Block Medical Officer) को सौंपी। इस दौरान बिजली संबंधी समस्या का समाधान करने सांसद के निर्देश पर तुरंत जेनरेटर की व्यवस्था भी की गई।
वरिष्ठ नेता अनिल बुंदेला ने बताया कि कोविड केयर सेंटर डोलरिया में सुविधाएं जुटाने के लिए सांसद उदय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में गद्दे और बेडसीट बीएमओ डॉ.राजेश मीणा (BMO Dr. Rajesh Meena) को सौंपी गयी हैं। यहां बिजली संबंधी समस्या न हो, इसके लिए जेनरेटर की व्यवस्था भी तत्काल की गई है। अब यहां दस बिस्तर का कोविड केयर सेंटर ऑक्सीजन बेड सहित संचालित हो रहा है। इस पर सांसद के समर्थकों ने उनका आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!