चार पुलिसकर्मियों सहित दस लोग जुआ खेलते पकड़े

Post by: Poonam Soni

The man who fired with a pistol at a girl was caught in Itarsi

पचमढ़ी। मप्र के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी स्थित होटल डिलाइट में जुआ खेलते चार पुलिस कर्मियों सहित दस लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें पचमढ़ी थाने में पदस्थ आरक्षक भी शामिल है। एसपी गुरुकरण सिंह ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार पचमढ़ी की डिलाइट होटल (Delight Hotel) जवाहर चौक के कमरा नंबर 306 में जुआ खेल रहे हेमंत पिता हल्के प्रसाद अहिरवार 35 वर्ष, फरीद खान पिता सकूर खान 28 वर्ष निवासी जटाशंकर पचमढ़ी, गोल्डी उर्फ गोपाल पिता राजेश पाल 24 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 4 पचमढ़ी, कपिल पिता विमल अहिरवार 20 वर्ष निवासी अभिलाषा होटल के पीछे पचमढ़ी, मोहनलाल पिता मनमोहन अहिरवार 50 वर्ष निवासी होटल पांडव के पीछे पचमढ़ी, प्रदपक धाकड़ पिता जगराम सिंह 39 वर्ष पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पचमढ़ी, रामरतन पिता हरीशचंद्र राजपूत 31 वर्ष निवासी पीटीएस पचमढ़ी, राजकुमार पिता हुकुमचंद झा 48 वर्ष, निवासी अरविंदग मार्ग पचमढ़ी, एस जॉन पिता केसी जॉन पीटीएस पचमढ़ी और नीलेश पिता हरिसिंह कीर 30 वर्ष निवासी थाना परिसर पचमढ़ी को गिरफ्तार किया। इसके पास से 62230 रुपए और ताश के 52 पत्ते जब्त किये हैं। कार्रवाहक थाना प्रभारी रूपलाल उईके मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!