इटारसी। केसला ब्लॉक के ग्राम सुखतवा में सरकारी अस्पताल के पास फट्टा बाड़ा ग्राउंड में टेनिस बाल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 मार्च से होगा। एनसीसी क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम 6 बजे किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए शुल्क 501 रुपए है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11001 रुपए, द्वितीय 5001 रुपए है। प्रत्येक टीम में सात खिलाड़ी खेलेंगे और प्रत्येक मैच केवल छह-छह ओवर का रहेगा। एलबीडब्ल्यू को छोड़कर प्रतियोगिता में सारे नियम फालो किये जाएंगे।









