इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबाल क्लब द्वारा मोनू लाला एवं संतोष शुक्ला की स्मृति में टेनिस बॉल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रेलवे स्कूल के सामने स्थित मैदान पर 1 अप्रैल से होगा। प्रतियोगिता में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितय 11 हजार रुपए है। प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए शुल्क 1500 रुपए रहेगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिया, बेस्ट बैट्समेन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर के पुरस्कार भी दिये जाएंगे।
हर मैच 8-8 ओवर का रहेगा और एलबीडब्ल्यू को छोड़कर सारे नियम लागू होंगे। एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेलेगा तथा विक्की की बॉल टीमों को स्वयं लाना होगा।