गेंद और बल्ले से देंगे सामाजिक एकता का संदेश

गेंद और बल्ले से देंगे सामाजिक एकता का संदेश

इटारसी। विभिन्न समाज के युवाओं को क्रिकेट के जरिए सामाजिक एकता का संदेश दिया जाएगा। पिच पर बल्ले और गेंद के चौके-छक्कों की बौछार के साथ शहर में गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश दिया जाएगा। 20 दिसंबर से 27 दिसंबर तक टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (Tennis Ball Cricket Tournament) गांधी मैदान पर होगा। आयोजन के संबंध में हुई बैठक में प्रतिस्पर्धा के सूत्रधार सर्वब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा एवं चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति जिला अध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया कि जिला सर्वब्राह्मण समाज (District Sarvabrahmin Samaj) का सदैव उद्देश्य नेकी का रहा है और इस उद्देश्य की प्राप्ति में सभी समाजों का सहयोग अपेक्षित है, अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन में शहर की 18 समाजों की टीमें आपसी भाई चारे और आपसी सामंजस्य के उत्कृष्ट उदाहरण के साथ शहर की फिजा में मेलजोल का रस घोलने क्रिकेट खेलेगी।

18 समाजों के 216 खिलाडिय़ों व उनके प्रतिनिधियों के साथ 20 दिसंबर से क्रिकेट की यह प्रतिस्पर्धा 27 दिसंबर तक चलेगी। बैठक में 18 टीमों के कप्तान भी मौजूद रहे। समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने इस आयोजन के लिये समिति को शुभकामनाएं देकर खिलाडिय़ों से खेल भावना से खेलने की अपील की। आयोजन समिति के अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा ने आयोजन की तैयारियों ओर इनाम की राशि के विषय में बताया। जिला अध्यक्ष सर्वधर्म सद्भाव समिति सुनील पाठक ने इस टूर्नामेंट को सर्वधर्म सद्भाव के प्रतीक के रूप में उल्लेखित किया।

सूत्रधार जितेन्द्र ओझा ने बताया कि देश भर में एकता की ऐसी मिसाल दूसरी नहीं हो सकती जो शहर में है। देश के किसी भी हिस्से में किसी भी प्रकार की हलचल या अराजकता हो पर शहर ने हमेशा एकता का संदेश दिया। आपस में यह प्रगाढ़ता और बढ़े इसी उद्देश्य को लेकर इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया, खेल प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष राकेश दुबे ने खेल प्रेमियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की। बैठक में आरके यादव, निसार अहमद सिद्धीकी, बबलू राजवंशी, हरीश मालवीय, जयराज सिंह भानु, बीएल भैंसारे, बाबूलाल कैथवास, सुनील बाजपेई, राहुल दुबे, गिडियन अल्फ्रेड, राकेश पांडेय, राजेश शर्मा, दिनेश उपाध्याय मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!