राहुल की सदस्यता समाप्त करना भारत ने लोकतंत्र की हत्या
इटारसी। निम्न न्यायालय (सीजेएम कोर्ट) द्वारा दी गई सजा को आधार बनाकर वायनाड केरल से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने का गजट नोटिफिकेशन सजा के आदेश के दूसरे ही दिन जारी करना लोकतंत्र और संविधान दोनों की हत्या है, और हिटलर शाही का उदय हो गया है। उक्त आरोप मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की लीगल सेल के सचिव संगठन रमेश के साहू एडवोकेट ने लगाए ।
श्री साहू ने कहा कि सबसे छोटी अदालत को सुप्रीम कोर्ट का अंतिम आदेश मानकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सदस्यता समाप्ति का अंतिम फैसला ले लिया गया। श्री साहू ने कहा की व्यवहारिक रूप से एक दिन में आदेशों की कॉपी तक नहीं मिल पाती यहां सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र पूर्वक गजट नोटिफिकेशन हो जाना मनमानी कार्य व्यवस्था का खुलासा करता है।
श्री साहू ने कहा कि अभी जमानत और अपील दोनों का समय है इतने जल्दी दूसरे ही दिन सदस्यता समाप्त करने का नोटिफिकेशन जारी होना लोकतंत्र और संविधान की हत्या के अलावा क्या हो सकता।