इटारसी। खाद्य सुरक्षा विभाग की चलित प्रयोगशाला आज इटारसी पहुंची। यहां दुकानदारों के खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए गये हैं।
खाद्य अधिकारी ज्योति बंसल (Jyoti Bansal) ने बताया कि कुछ सेंपल (Sample) लिये गये हैं। आमजन भी बाजार से कुछ चीजें खरीदने के बाद लैब में जांच करा सकता है। आज कुछ सेंपलों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि यहां जांच के बाद मौके पर ही एक या दो घंटे में नतीजे मिल जाते हैं। यह खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है।