इटारसी। केसला आदिवासी विकास खंड (Kesla Tribal Development Block) के एकीकृत शासकीय हाईस्कूल ताकू (Integrated Government High School Taku) में ग्राम सरपंच की उपस्थिति में प्राचार्य जेएल चौरे (JL Chaure) और एचएम जयराम सिंह (Jairam Singh) ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शाला में सम्मान से प्रवेश दिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूली पाठ्य सामग्री का वितरण सरपंच ताकू रजनी काजली (Rajni Kajli), प्राचार्य श्री चौरे एवं एचएम श्री सिंह के माध्यम से वितरण कराया। प्राचार्य श्री चौरे ने कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों के नाम जारी चिट्ठी में स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (School Education Minister Rao Uday Pratap Singh) के संदेश का वाचन किया।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक प्रमोद राय, शिक्षिका सुनंदा नागले, उमेश कंठली, अनुराग तिवारी, अनुपमा तिवारी, कृतिका गौर, कीर्ति मिश्रा, रीना, गायत्री आदि मौजूद थे।