खेत से मालिक का ट्रैक्टर और मूंग लेकर फरार नौकर गिरफ्तार

खेत से मालिक का ट्रैक्टर और मूंग लेकर फरार नौकर गिरफ्तार

इटारसी। ग्राम भट्टी स्थित खेत से बोवनी के लिए रखी मूंग और टै्रक्टर लेकर 1 अप्रैल को फरार हुए आरोपी को पथरोटा पुलिस ने खातेगांव देवास से गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 31 मार्च की रात को एजाज पिता मोहम्मद मकसूद उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम भट्टी थाना पथरौटा का स्वराज कंपनी ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05 एजी, 2807 एवं 50-60 किलो मूंग लेकर फरियादी के खेत में काम करने वाला कर्मचारी राजेश उइके पिता तीरथ उईके उम्र 35 वर्ष निवासी धावड़ी थाना रोशनी जिला खंडवा फरार हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर पथरोटा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

करण में नामजद आरोपी होने से तत्काल उसके मोबाइल से संपर्क करने पर जानकारी मिली की राजेश उइके हरदा में किसी को मिला था और बताया कि मैं मेरे मालिक एजाज निवासी ग्राम भट्टी इटारसी वाले का स्वराज ट्रैक्टर कांजीपुरा (खातेगांव) जिला देवास तरफ भूसा मशीन चलाने के लिये ले जा रहा हूं।

इस सूचना पर तत्काल थाने से एक टीम तैयार कर कांजीपुरा रवाना की गई। सूचना के आधार पर आरोपी ने अपने चाचा जगत उइके को बताया कि मुझे मेरे सेठ ने भूसा मशीन सहित इधर भेजा है, तो मैं ट्रैक्टर से यहां पर आया हूं। पुलिस ने उसके कब्जे से उसके मेमोरेण्डम के आधार पर जब्त कर करीब 5,00000 रुपये का ट्रैक्टर बरामद किया। मुख्य भूमिका निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी पथरौटा, कार्यवाहक उप निरी मानिकसिंह बट्टी, कार्यवाहक प्रधान आर विजय साटनकर, आरक्षक गोपाल उइके, सैनिक संजय चौरे का विशेष योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: