नर्मदापुरम। देहात थाना पुलिस ने आदर्श नगर में कट्टे से फायर करने वाले आरोपी के साथी अजय जाटव उर्फ नागिन को अवैध शराब के साथ पकड़ा है।
लोकसभा चुनाव को निर्विध्न संपन्न कराने व चुनाव आचार संहिता का अक्षरश: पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरूकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान एवं थाना देहात पुलिस टीम ने आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड में 26 मार्च 24 को देशी कट्टे से हवाई फायर करके आम जन में डर पैदा करने वाले आरोपी सागर कुचबंदिया के साथी अजय नरवरिया उर्फ नागिन पिता शंकरलाल निवासी आदमगढ़ को आज 60 लीटर अवैध हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा और अवैध महुआ शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
25 मार्च 24 को थाने पर दूरभाष के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि आदर्श नगर हाउगिस बोर्ड में किसी व्यक्ति द्वारा देशी कट्टे से हवाई फायर किया है। सूचना पर तत्काल टीम द्वारा फायर करने वाले आरोपी सागर कुचबंदिया को गिरफ्तार का उसके कब्जे से अवैध देशी कट्टे एवं एक जिंदा राउंड बदामद कर धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। आरोपी सागर द्वारा पूछताछ में अपने साथी अजय जाटव नरवरिया उर्फ नागिन तथा अंकित के साथ उक्त घटना कारित करना स्वीकर किया था। उक्त सूचना के आधार पर आरोपी अजय एवं अंकित की धरपकड हेतु थाना देहात से पुलिस टीम लगाई गई थी।
कल 09 अप्रैल 24 को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी अजय नरवरिया उर्फ नागिन पिता शंकरलाल निवासी आदमगढ़ को पंखी तिराहे नहर के किनारे 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब के साथ पकडा। अवैध महुआ शराब जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब बेचते हुये पकड़ा गया है। इस कार्य में निरीक्षक प्रवीण चौहान, उपनिरीक्षक जीएस मांझी, आरक्षक शुभम सेवक, अजमेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।