सिवनी मालवा। पुलिस (Police) ने ग्राम बाबरी (Village Babri) तरफ से आ रहे पिक अप वाहन (Pick Up Vehicle) को रोककर जांच की तो उसमें कई गौवंश क्रूरतापूर्वक बंधे हुए थे। पुलिस ने गौवंश की तस्करी कर रहे वाहन सहित आरोपी को पकड़ा है। थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला (Gaurav Singh Bundela) ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के नेतृत्व में गौवंश की तस्करी कर रहे आरोपी को वाहन सहित पकडऩे में सफलता प्राप्त की।
थाना सिवनी मालवा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बाबरी तरफ से एक पिकअप वाहन में गौवंश को क्रूरता पूर्वक भरकर कटने के लिये बाबरी से सिवनी मालवा होते हुये बैतूल (Betul) तरफ ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला द्वारा थाने से उप निरीक्षक रामेश्चकर वर्मा, प्रधान आरक्षक रामवरूप, आरक्षक ओम प्रकाश जाट को रवाना किया। ग्राम भीलडिय़ा मोड़ पर पुलिस टीम को बाबरी तरफ से एक पिकअप वाहन आते हुये दिखा। जिसे टीम ने रोका। क्रूरता से भरे थे गौवंशी पिकअप क्रमांक एमपी 48 जी 1643 की तिरपाल खोल कर देखने पर पिकअप के अंदर चार गौवंश मिली जिनके पैर व मुंह क्रूरता से रस्सियों से बांध रखे थ, जिन्हें स्टाफ ने खोला।
ड्रायवर राजू पिता सोनू इवने उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पाटाखेड़ा थाना चिंचोली जिला बैतूल को अभिरक्षा में लिया। वाहन सहित गौवश को जब्त किया। गौवंश को स्टाफ की सहायता से गौशाला में छोड़ा। अभियुक्त पिकअप चालक राजू ईवने के विरुद्ध धारा 4,6,9 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 11(1) घ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 4.6.10 मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।