इटारसी। मालवीयगंज निवासी सूरज पिता शालिग्राम नामक नाबालिग पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पूर्व रात में रेलवे स्टेशन के मुसाफिरखाना के सामने बारह बंगला निवासी संजय उर्फ समाधान पिता बाबूलाल ने मामूली विवाद के चलते सूरज के उपर जानलेवा हमला किया था।
इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसका उपचार भोपाल के हमीदिया अस्पताल में जारी है। इधर, इस मामले में जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश करते हुए पकड़ लिया। जिसे रविवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।