नर्मदापुरम। देहात थाना पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। होली पर आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आरोपी ने देसी कट्टे से फायर किया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ गुरूकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रवीण चौहान एवं थाना देहात पुलिस टीम ने आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड में देशी कट्टे से हवाई फायर करके आमजन में डर पैदा करने वाले आरोपी सागर पिता इंदरसिंह कुचबंदिया उम्र 24 साल निवासी बंगाली कालोनी थाना कोतवाली नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया है।
होली के दिन देहात थाने में फोन पर सूचना मिली थी कि आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड में किसी व्यक्ति ने देशी कट्टे से हवाई फायर किया है। सूचना पर तत्काल टीम का गठन कर धरपकड़ हेतु रवाना किया। मुखबिर सूचना पर संदिग्ध सागर पिता इंदरसिंह कुचबंदिया,्र 24 साल, निवासी बंगाली कालोनी, थाना कोतवाली नर्मदापुरम से पूछताछ की जो पुलिस टीम को गुमराह करते रहा। अलग-अलग टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो सागर कुचबंदिया ने अपनी गर्लफ्रेंड से किसी व्यक्ति का विवाद होने पर आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड जाकर अपने दोस्त अजय जाटव एवं अंकित के साथ आमजन में रौब जमाने के इरादे से कट्टे से हवा में एक फायर किया था।
आरोपी के निशादेही पर बड़ी पहाडिय़ा से उक्त देशी कट्टे एवं एक जिंदा राउंड एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल को बरामद कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी सागर पिता इंदरसिंह कुचबंदिया उम्र 24 साल, निवासी बंगाली कालोनी थाना कोतवाली नर्मदापुरम के विरूद्ध थाना कोतवाली नर्मदापुरम में मारपीट एवं थाना रेहटी जिला सीहोर में लूट की धाराओं के पूर्व से अपराध पंजीबद्ध हैं। गिरफ्तारी में निरीक्षक प्रवीण चौहान, उपनिरीक्षक बीएस उइके, उपनिरीक्षक गणेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकरे, राजेश गौर, आरक्षक शुभम, सेवक, अर्जुन, अजमेश, रजत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।