पोर्टर खोली क्षेत्र में देशी कट्टा लेकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi
  • – पुलिस ने आरोपी से एक 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस जब्त किये

इटारसी। सिटी पुलिस ने पोर्टरखोली क्षेत्र में देसी कट्टा हाथ में लेकर दहशत फैला रहे एक आरेापी को कट्टा और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं टीआई गौरव सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में सिटी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। ऐसे ही एक मामले में आज सिटी पुलिस ने पोटरखोली निवासी सोनू पिता दीवान सिंह को गिरफ्तार किया है।

आरोपी क्षेत्र में एक 315 बोर का देशी कट्टा लिये दहशत फैल रहा था। मुखबिर की सूचना पर सिटी पुलिस ने आरोपी को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25,27 आमर्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका उप निरीक्षक विशाल नागवे, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, आरक्षक हरीश डिगरसे एवं आरक्षक राजेश पंवार की रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!