एक अक्टूबर से अमरकंटक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बनकर दौड़ेगी पटरी पर

Post by: Poonam Soni

6 माह बाद पटरी पर दौड़ेगी अमरकंटक एक्सप्रेस(Durg Amarkantak Express)
आरक्षण वाले यात्रियों को ही मिलेगी अनुमति

इटारसी। दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस(Durg Amarkantak Express) ट्रेन छह माह बाद फिर पटरी पर दौडेगी। खास बात की यह ट्रेन स्पेशल(Special train) ट्रेन के रूप में 01 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक विश्व रंजन ने प्रेस नोट जारी कर यह सूचना दी है। दुर्ग से भोपाल के बीच यह गाडी एक अक्टूबर को चलकर दो अक्टूबर को जबलपुर स्टेशन से होकर भोपाल रवाना होगी।

यह दो ट्रेने भी
उन्होंने बताया कि इसी तरह दो अक्टूबर को भोपाल से इटारसी, जबलपुर, कटनी साउथ होकर बिलासपुर मार्ग से यह ट्रेन प्रतिदिन अगले आदेश तक चलेगी। ट्रेन चालू करने लम्बे समय से मांग की जा रही थी। कोविड 19 के कारण बंद यह ट्रेन लगभग 06 माह बाद पुनः प्रारंभ होगी। ट्रेन के सभी श्रेणियों के आरक्षण की सुविधा भी 30 सितम्बर से शुरू जायेगी। गाडी मेें बिना आरक्षित टिकिट के प्रवेश की सुविधा नहीं रहेंगी।

इन्हे भी मिली मंजूरी
इसी तरह रेलवे बोर्ड ने जबलपुर-मुम्बई गरीब रथ(Jabalpur-Mumbai Garib Rath), जबलपुर-राजकोट सोमनाथ एक्सप्रेस(Jabalpur-Rajkot Somnath Express), जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस(Jabalpur-Lucknow Chitrakoot Express) एवं जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस(Jabalpur-Howrah Shaktipunj Express) को भी शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!