
प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि जारी
इटारसी। नगर के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बीएलसी घटक के जिन हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि ₹100000 रुपए पूर्व में जारी की गयी, वे अपना निर्माण कार्य पूर्ण कर लें निर्माण कार्य नहीं किए जाने की स्थिति में दूसरी किस्त की राशि उन्हें नहीं मिलेगी। मुख्य नगरपालिका अधिकारी है हेमेश्वरी पटले ने बताया कि बीएलसी घटक की दूसरी किस्त की राशि भी जारी हो गई है। लेकिन यह राशि तभी मिलेगी जब प्रथम किश्त की राशि का निर्धारित निर्माण कार्य पूर्ण होगा।
उन्होंने बताया कि योजना के मापदंड अनुसार प्रथम किश्त की राशि का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है, उन हितग्राहियों को दूसरी किश्त की राशि 1 लाख जारी की जा चुकी है। साथ ही जिन हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हो गई है, वे योजना अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण कर लें तभी वे दूसरी किश्त की राशि के लिए पात्र होंगे। जिन हितग्राहियों ने प्रथम किश्त की राशि प्राप्त कर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया है उन हितग्राहियों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी, जिसकी जवाबदारी स्वयं हितग्राहियों ही होगी। जिन हितग्राहियों ने प्रथम किश्त की राशि से योजना के मापदंड अनुसार निर्माण कर लिया है और उन्हें दूसरी किश्त की राशि प्राप्त नहीं हुई है, वे कार्यालय में आकर प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में संपर्क करें ।