इटारसी। 12 बंगला में स्थित रेलवे बिजली ऑफिस में पिछले एक माह से दिखाई एक कबरबिज्जू दिखाई दे रहा था। डर के माहौल में कर्मचारी काम कर रहे थे। शुक्रवार सुबह ऑफिस के अंदर दिखाई देने पर स्टाफ में डर का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर आरपीएफ के सतीश चौधरी ने वन अभिरक्षक अभिजीत यादव को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर उनकी टीम के सदस्य अमन संगोरिया, तरुण ठाकुर के निर्देशन में सर्पमित्र हर्ष प्रजापति, अमन प्रजापति, रितिक तिवारी ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मसकत के बाद कबरबिज्जू का सुरक्षित रेस्क्यू किया। फिर उसे वन विभाग के निर्देशन में तवा नगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।