इटारसी। संत रैदास यूथ क्लब इटारसी द्वारा संत शिरोमणि रैदास जी की 647 वीं जयंती उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 24 फरवरी 2024 दिन शनिवार को सायं 07 बजे सुदामा मैरिज हॉल पुरानी इटारसी में किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती निशा बांगरे, पूर्व डिप्टी कलेक्टर, भोपाल एवं विशेष आमंत्रित अतिथि राजेश बांधेवाल, प्रदेशाध्यक्ष जांगड़ा महासभा म.प्र. भोपाल, संतोष जोठे राष्ट्रपति पुरुस्कार, दीपक पैठारी शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक बैतूल, डॉ मुकेश जोठे प्राध्यापक इटारसी उपस्थित रहेंगे।
अध्यक्षता नेपाल सिंह दामले रिटायर डीएसपी एमपी पुलिस भोपाल करेंगे। क्लब के अध्यक्ष संतोष बामने ने संत शिरोमणि रैदास जी के अनुयायियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।