इटारसी। अनुविभाग के थाना रामपुर अंतर्गत ग्राम केसलाखुर्द के पास एक युवक का शव मिला है। युवक के शरीर पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतक की पहचान केसला खुर्द निवासी विजय यादव के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी विपिन पाल के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे युवक का शव सड़क किनारे गंभीर हालत में मिला। उसके पीठ और पेट पर लाठी के निशान थे। मृतक के भाई अजय यादव उसे रामपुर थाने लेकर आए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार विजय को शराब पीने की आदत थी और नशे में वह अक्सर विवाद भी करता था। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। रामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।