- ग्राम धौंखेड़ा-तारारोड़ा के मध्य हुई बैलगाड़ी दौड़ पट प्रतियोगिता
- प्राचीन ग्रामीण परंपरा को प्रोत्साहन देने प्रतियोगिता का आयोजन
- बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के साथ ही पशुधन श्रंगार मेला भी लगा
इटारसी। प्राचीन ग्रामीण परंपरा को प्रोत्साहित करने ग्राम पांजराकलॉ के चौरिया कुर्मी समाज ने दो दिनी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के पहले तीन पुरस्कार हरदा और बैतूल की बैलजोड़ी ने जीता। इस दौरान पशुधन श्रंगार मेला भी आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 27 पुरस्कार रखे गये थे।
सरदार पटेल बैलगाड़ी दौड़ पट प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल -नागपुर फोरलेन पर ग्राम धोखेड़ा-तारारोड़ा के मध्य चौरिया कुर्मी समाज की कृषि भूमि पर ग्राम पांजराकलॉ के तत्वावधान में किया था। प्राचीन ग्रामीण परंपरा को प्रोत्साहन देने हुई दो दिवसीय बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में अनेक जिलों से बैलगाड़ी शामिल हुईं। प्रतियोगिता के साथ ही पशुधन श्रृंगार का मेला भी यहां आयोजित हुआ।
ये थे प्रतियोगिता के पुरस्कार
प्रतियोगिता में कुल 27 ईनाम थे। 119 बैल जोड़ी ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार ग्राम समयासा हरदा को 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रातामाटी बैतूल को और तृतीय पुरस्कार भवनखेड़ी हरदा को 13000 रुपए प्रदान किये। प्रतियोगिता का चतुर्थ पुरस्कार 11000 बैतूल को, पांचवा पुरस्कार 9 हजार ग्राम फुरतला नर्मदापुरम को प्राप्त हुआ। नगद पुरस्कार के साथ ही प्रथम पांच बैल जोड़ी एवं उनके मालिकों को ट्रॉफी भी प्रदान की। अन्य विजेता बैल जोडिय़ां को भी पुरस्कृत किया। बाहर जिलों से आई बैलजोड़ी एवं ग्रामीणों के भोजन की व्यवस्था भी कायक्रम स्थल पर रही।
इनके योगदान से हुई प्रतियोगिता
आयोजन को सफल बनाने में समिति संरक्षक नीलेंद्र पटेल जनपद सदस्य, सरपंच राजू चौरे, अधिवक्ता जयप्रकाश पटेल, देवेंद्र पटेल, गिरधारी बालपुर, गोप साहब, नर्मदा प्रसाद, दिनेश चौरे सहित समस्त ग्रामवासियों का अनुकरणीय योगदान रहा।
ये पहुंचे बतौर अतिथि
प्रतियोगिता में जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, चौरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल, वरिष्ठ नेता चंद्र गोपाल मलैया, भगवती चौरे, मोहन झलिया, राममोहन मलैया आदि अतिथि मौजूद रहे। कायक्रम का संचालन जयप्रकाश पटेल ने आभार प्रदर्शन नीलेद्र पटेल ने किया।