सड़क पर तलवार से केक काटा, सहमे लोगों से मिलने पहुंचे विधायक 

सड़क पर तलवार से केक काटा, सहमे लोगों से मिलने पहुंचे विधायक 

इटारसी। बालाजी मंदिर के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने बुधवार रात तलवार से केक काटा और फिर शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। रात 11 बजे मोहल्ले की महिलाओं ने डायल- 100 के साथ पार्षद राकेश जाधव को भी सूचना दी।

गुरुवार सुबह महिलाओं व वार्डवासियों ने इसकी शिकायत विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) व वार्ड पार्षद राकेश जाधव (Ward Councilor Rakesh Jadhav) से की तो वे मौके पर पहुंचे। विधायक डॉ. शर्मा को वार्डवासियों ने बताया कि महिलाओं, बच्चियों का मंदिर जाना तक मुश्किल हो गया है।

आवारा लड़के रोज तरह तरह के कमेंट्स करते हैं। हमारा मंदिर जाना तक मुश्किल हो गया है। रोज शराबियों का जमावड़ा चौराहे पर होता जा रहा है। महिलाओं की शिकायत सुनकर विधायक शर्मा ने इटारसी थाने के पुलिस अधिकारी विवेक यादव को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

डॉक्टर शर्मा ने नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे गुंडों पर 24 घंटे में कार्यवाही करो महिलाओं, बच्चियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत आई तो खैर नहीं। उन्होंने इस क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को कतई बख्शा नही जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराएं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!