मुस्लिम कब्रिस्तान में पक्की सीमेंटे कब्र अतिक्रमण मुक्त होगी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मददगार आर्मी ने जिले के कब्रिस्तान में बनी पक्की सीमेंटेड कब्रों को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। क्लेक्टर को दिए आवेदन में संगठन के जिलाध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि अपर कलेक्टर अरविंद रिछारिया ने नर्मदापुरम जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) को पत्र में कहा है कि है कि नर्मदापुरम जिले में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा कब्रिस्तान में पक्की सीमेंटेट कब्रें बनाई गई हैं और बनाई जा रही है, जो इस्लामिक कानून के हिसाब से भी जायज नहीं है और सरकारी कानून के तहत अतिक्रमण गैरकानूनी है।
जिले की सभी मुस्लिम कब्रिस्तानो मे बनी पक्की सीमेंटेट कब्रों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एवं नर्मदापुरम जिले की सभी तहसील में मददगार आर्मी का सहयोग से कार्यवाही करने के आदेश दिए। श्री खान ने बताया कि जिले की कब्रिस्तानों में हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाने में अनुविभागीय अधिकारी को जो भी मदद सहयोग लगेगी वह हम करेंगे और जिले की तहसील के सभी अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) से मिल कर प्लान करेंगे और जल्द कब्रिस्तानों से अतिक्रमण को मुक्त करवाएंगे, जिसमें आने वाले दिनों में मुस्लिम क़ब्रिस्तानों में कब्रों के लिए जगह कम ना पड़े।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!