इटारसी। नगर पालिका में स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव ने वार्ड 12 और 14 में पहुंचकर दोनों वार्ड के पार्षदों के साथ वहां की समस्याएं देखीं और नागरिकों से चर्चा भी की।
श्री जाधव ने न्यास कालोनी में वार्ड 12 और 14 में सभापति मनजीत कलोसिया, पार्षद संजय ठाकुर के साथ निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को आम नागरिकों को प्रति अपना व्यवहार सुधारने, समय पर आने व वार्ड की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी गई।
वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सतरस्ते पर एक पेड़ की शाखाएं बाहर आ जाने से राहगीरों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया। सभापति राकेश जाधव ने नपा अधिकारियों को उक्त समस्या हल करने के निर्देश दिए।