मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह पर चर्चा कर समितियां बनायी

Rohit Nage

इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tribal Service Committee Tilak Sindoor) की साप्ताहिक बैठक आज तिलक सिंदूर प्रांगण में हुई जिसमें 12 मई को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन (Mass Marriage Conference) पर चर्चा कर आवेदकों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana,) के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र वितरित किए।

सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने संपूर्ण कार्यक्रम के लिए 10 समिति गठित की जिसमें पाणिग्रहण संस्कार, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, प्रशासनिक समिति, सांस्कृतिक समिति, मंच संचालक समिति, खरीदारी समिति का गठन कर जिम्मेदारी दी गई।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन के आदेश 22 अप्रैल 2022 को हो गये लेकिन इस बार स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा है कि ग्रामीण स्तर पर जनपद पंचायत एवं नगरी स्तर पर नगर पालिका विवाह संपन्न कराएगी। अभी तक सामाजिक संस्थाएं ही जनपद पंचायत के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्य करती थी। स्थिति स्पष्ट नहीं है कि इस बार लाभार्थी को लाभ कैसे मिले। इस विषय पर समिति ने निर्णय लिया है कि कल जिला पंचायत सीईओ से मिलकर चर्चा करेंगे उन्हीं के आदेशानुसार आगे कार्यवाही की जाएगी।
समिति, संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेंद्र इवने, उपाध्यक्ष मन्नालाल, मीडिया प्रभारी विनोद बारिवा, सलाहकार जगदीश काकोडिय़ा, अवध राम कुमरे, विजय सल्लाम, गजराज सरेआम, श्यामलाल वारिवा, ब्रृजलाल उईके सहित अन्य महिला पुरुष सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!