नर्मदापुरम। सुप्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर (Devidham Salkanpur) में देवी लोक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 31 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शामिल होंगे तथा देवी लोक (Devi Lok) की आधारशिला रखेंगे।
इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम (Narmadapuram ) जिले से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। कलेक्टर (Collector) श्री सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए देवी लोक महोत्सव कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को देवी लोक महोत्सव में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित कार्ययोजन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां समयसीमा में पूर्ण की जाएं।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर उपस्थित रहे। सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सीएमओ सहित अन्य अधिकारी वीसी की जरिए बैठक में शामिल हुए।