परिजनों की डांट से भागा बच्चा मिला

परिजनों की डांट से भागा बच्चा मिला

इटारसी। परिजनों की डांट से घर से भागा बच्चा अपने परिवार को मिल गया है। उसकी वापसी के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मार्गदर्शन में पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Former councilor Rakesh Jadhav)और उनकी टीम ने प्रयास किये। 13 वर्षीय बालक शुभम मेहरा, 17 मार्च को घर वालों की डांट से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर चला गया था। जब वह कल्याण (मुंबई) पहुंचा तो रेल स्टाफ (Rail Staff) ने उससे पूछताछ की। वह इटारसी शहर का निवासी होने के अलावा कुछ नहीं बता सका। चैकिंग स्टाफ में शशांक दीक्षित ने अपने परिचित इटारसी विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से संपर्क कर मदद मांगी।
विधायक डॉ. शर्मा ने पूर्व पार्षद राकेश जाधव को जानकारी एकत्र करने को कहा। आसपास के किसी थाने में इस हुलिये की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं होने के कारण काफी प्रयास व नगर व ग्रामीण इलाकों में सघन पूछताछ करने कर बाद शनि मंदिर इटारसी के पास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर दुलीचंद मेहरा का बालक गुम है, ऐसा पता चला। फोटो देखकर तस्दीक करने के बाद कल्याण पुलिस से संपर्क कर बालक को वापस लाने हेतु कल रात शुभम के पिता को ट्रेन की वापसी टिकट व आने जाने का खर्च देकर मुंबई रवाना कराया गया। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की सजगता और कर्तव्य परायणता की वजह से एक गरीब मजदूर का अबोध बालक सकुशल अपने परिजनों को मिल सका है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!