
गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार
इटारसी। पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुनानक पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विदेशी धरा पर भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाने वाले, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, वेद और धर्मशास्त्रों के ज्ञाता, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके जीवन के बारे में कविता एवं भाषण के माध्यम से अवगत कराया गया। साथ ही शाला के सभी विद्यार्थियों एवम शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार राजेन्द्र सिंह सलूजा, सचिव हरप्रीत सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष परविंदर सिंग टुटेजा,प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों, प्राचार्या संगीता दुबे, उप प्राचार्य उमाशंकर तिवारी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं इस अवसर पर उपस्थित रहे।
CATEGORIES Itarsi